वनमाली सृजनपीठ और आईसैक्ट पब्लिकेशन के संयुक्त तत्वावधान में रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अनूठी पुस्तक विमोचन गोष्ठी
वनमाली सृजनपीठ और आईसैक्ट पब्लिकेशन के संयुक्त तत्वावधान में रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अनूठी पुस्तक विमोचन गोष्ठी
दिनाँक पच्चीस अगस्त को दुष्यंत संग्रहालय में एक अनूठा लोकार्पण कार्य्रकम हुआ | वनमाली सृजनपीठ और आईसैक्ट पब्लिकेशन के संयुक्त तत्वावधान में रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलपति साथ ही अनेक विश्व विद्यालाओं के कुलाधिपति आदरणीय संतोष चौबे जी की अध्यक्षता, डॉ. विकास दवे जी, निदेशक साहित्य अकादमी और मुकेश वर्मा जी, निदेशक वनमाली सृजनपीठ के मार्गदर्शन में पाँच लेखिकाओं की पुस्तकों की रचना प्रक्रिया और उसके लोकार्पण के साथ लेखक के कृतित्व के साथ उसके व्यक्तित्व पर भी चर्चा हुई |
पाँच लेखिकाएँ
आभा भारती – सिलसिला साँसों का (कविता संग्रह )
डॉ. सोनाली नरगुन्दे – हिंदी पत्रकारिता के मराठी सितारे
डॉ. वंदना मिश्र .- साँसों की सरगम (लोरी-प्रभाती शिशु गीत )
डॉ. कुंकुम गुप्ता -सुभद्रा कुमारी चौहान और राष्ट्रीय चेतना (समग्र जीवनी शोध ग्रन्थ )
मधुलिका श्रीवास्तव – दस्तक (कहानी संग्रह ) की पुस्तकों का लोकार्पण हुआ |
सभी लेखिकाओं ने अपनी पुस्तक की रचना प्रक्रिया, उसका उद्देश्य और उसके प्रभाव पर अपने विचार व्यक्त किये | मंचासीन विद्वजन ने लेखिकाओं से उनके और पुस्तक के बारे में कई प्रश्न भी किये जिसका समाधान लेखिकाओं ने बहुत ही प्रभावशाली ढंग से किया | सभी ने अपनी कुछ रचनाओं का पाठ भी किया तथा पुस्तक लिखते समय के अपने अनुभवों को भी सबके समक्ष रखा |