जावरा में 3 जून 23 को मध्यप्रदेश साहित्य परिषद,दिनकर सृजन संस्थान उज्जैन व अखिल भारतीय साहित्य परिषद जावरा द्वारा प्रसिद्ध कवि दिनकर सोनवलकर स्मृति व्याख्यान
जावरा में 3 जून 23 को मध्यप्रदेश साहित्य परिषद,दिनकर सृजन संस्थान उज्जैन व अखिल भारतीय साहित्य परिषद जावरा द्वारा प्रसिद्ध कवि दिनकर सोनवलकर स्मृति व्याख्यान, नृत्य एवं रचनापाठ समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला, रतलाम ने की। मुख्य अतिथि रतलाम के कवि और गीतकार डॉ. प्रकाश उपाध्याय थे। मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे ने स्वागत उद्बोधन दिया। दिनकर सृजन संस्थान उज्जैन की अध्यक्ष डॉ. पंकजा सोनवलकर, सचिव आलोक गुप्ता, एडवोकेट संतोष मेड़तवाल भी उपस्थित थे।
समारोह में आइसेक्ट पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित एवं श्री प्रतीक सोनवलकर, संयुक्त आयुक्त मप्र शासन द्वारा लिखित पुस्तक अंतस के शब्द और डॉ. पंकजा सोनवलकर की पुस्तक प्रेम पारिजात के फूलों सा, का विमोचन किया गया। दीक्षा सोनवलकर ने पुस्तकों की एक एक रचना का वाचन किया। संचालन प्रो सुरेश मेहता व आभार डॉ पंकजा सोनवलकर ने माना।